Tvs Apache RTR 160 Black Edition: Tvs Motor ने अपनी लोकप्रिय बाइक Tvs Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V के ब्लैक एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। दोनों बाइक का डिज़ाइन ऑल-ब्लैक पेंट थीम पर आधारित है। इस बाइक में किसी भी प्रकार का फीचर या कॉस्मेटिक अपडेट नहीं किया गया है। ऑल-ब्लैक पेंट थीम के तहत इस बाइक में टैंक, एग्जॉस्ट, हेडलाइट काउल और साइड पैनल में गहरे काले रंग का प्रयोग किया गया है, यहाँ तक की टंकी पर दिए TVS के लोगो में भी गहरे काले रंग का प्रयोग किया गया है।
Apache RTR 160 4V and Tvs Apache RTR 160 Black Edition Specification
बता दें कि रंग के अलावा दोनों बाइक के स्पेसिफिकेशन्स में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। RTR 160 4V में आपको 159.7cc सिंगल-सिलेंडर 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा, वहीं इस बाइक में आपको अर्बन, रेन और स्पोर्ट मोड भी देखने को मिलेंगे। RTR 160 4V की पावर की बात करें तो यह बाइक स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की पावर के साथ-साथ 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं Apache RTR 160 Black Edition के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस बाइक में आपको 159.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा, यह इंजन 16.04PS की पावर और 13.85Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
Apache RTR 160 4V and Tvs Apache RTR 160 Black Edition Price
Tvs के नए Apache RTR 160 Black Edition की कीमत लगभग ₹1.20 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, वहीं Apache RTR 160 4V Black Edition की कीमत लगभग ₹1.25 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यह भी पढ़ें: गरीबों के बजट में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश