Site icon Quest Hour

Okaya Ferrato Disruptor: गरीबों के बजट में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स बाइक, फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश

Okaya Ferrato Disruptor: ओकाया(Okaya) ने भारतीय भारतीय बाज़ार में अपनी नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Okaya Ferrato Disruptor को लॉन्च कर दिया है, बता दें कि Okaya ने इस बाइक को लग्जरी ब्रांड फेराटो के साथ मिलकर बनाया है, साथ ही कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक किलोमीटर चलाने की लगात मात्र 25 पैसे आएगी और बाइक फुल चार्ज होने पर 129 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेगी। अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक के शौक़ीन हैं और बाइक ख़रीदने का मन बना रहे हैं तो इस बाइक को आप अपने लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Okaya Ferrato Disruptor

Okaya Ferrato Disruptor Price and Features

Okaya Ferrato Disruptor बाइक में आपको फ़्रंट और रियर व्हील में ABS के साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिलेंगे, इसके साथ ही स्टाइलिश लुक देने के लिए बाइक में मस्कुलर टैंक का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में सस्पेंशन के लिए रियर में एक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है और फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इस बाइक में आपको स्प्लिट-सीट सेटअप, टायर हगर और अट्रैक्टिव LED लाइट्स जैसे अन्य फ़ीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

इस बाइक के परफॉरमेंस की बात करें तो इस बाइक में PMSM मोटर का इस्तेमाल किया गया है, इस मोटर की मदद से बाइक 6.37 kw की पीक पावर और 228 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे। हैंडल पर लगे स्विच की मदद से आप राइडिंग मोड को आसानी से बदल सकते हैं। कंपनी की मानें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 95 kmph है।

भारतीय बाज़ार में Okaya Ferrato Disruptor की क़ीमत लगभग ₹1,59,999 (एक्स-शोरूम) है, शुरुआती दौर में यह बाइक दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे बड़े शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

अगर आप रोजमर्रा के काम के लिए एक इलेक्ट्रिक बाइक ख़रीदना चाहते हैं तो Okaya Ferrato Disruptor आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज ने कम कीमत में लॉन्च की 373cc इंजन वाली पावरफुल बाइक, जानें कीमत

Exit mobile version