Supriya Shrinate : क्या चीखना-चिल्लाना ही आज के प्रवक्ताओं का काम है या फिर पार्टी की रणनीति ?

Supriya Shrinate : आज के दौर में राजनीतिक दलों का प्रारूप और राजनीति करने का तरीका एकदम बदल गया है। आज के समय में पार्टियां अपनी बात को या यूं कहें की मुद्दों को प्रवक्ताओं के माध्यम से जनता के बीच में रखती हैं। कभी ये प्रवक्ता प्रेस वार्ता करते हैं तो कभी टीवी डिबेट के माध्यम से पार्टी का पक्ष जनता के समक्ष रखते हैं। जनता जब टीवी पर इन प्रवक्ताओं को देखती व सुनती है तो वो पार्टी व उसकी विचारधारा से इतर जाकर अपनी पसंद व नापसंद का इजहार भी करती है.

Supriya Shrinate
Supriya Shrinate

आज के समय के प्रमुख प्रवक्ता

आज के समय में यदि बात करें तो हर पार्टी अपने-अपने प्रवक्ताओं को टीवी चैनलों पर भेजती है. इस दौरान उनके बोलने का तरीका व संबंधित विषय का ज्ञान श्रोता को आकर्षित करने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। प्रमुख पार्टियों पर गौर करें तो भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिवेदी जनता की सबसे प्रमुख पसंद हैं. दर्शक उनके ज्ञान को व बात रखने के तरीके को इस कदर पसंद करते हैं कि अब वे उन्हें “गूगल बाबा” के नाम से भी बुलाने लगे हैं पर कुछ प्रवक्ता ऐसे भी होते हैं जिन्हें सुनने पर जनता आक्रोशित हो जाती है व नापसंद करती है.

Sudhanshu Trivedi

प्रवक्ता का नाम है Supriya Shrinate

दरअसल ये प्रवक्ता है देश के प्रमुख विपक्षी दल यानि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नेता व पूर्व पत्रकार सुप्रिया श्रीनेत। इनके बोलने के तरीके को और विषय का ज्ञान ना होना इन्हें दर्शकों द्वारा नापसंद किए जाने की प्रमुख वजह है। सुप्रिया श्रीनेत के ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिनमें ये सामने बैठे नेता से ऊंची आवाज में बात करती हैं, अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं और अगले को बोलने भी नहीं देती हैं।

आजकल ताज़ा वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें वे पूरे वीडियो में “मणिपुर…मणिपुर” चिल्ला रही हैं और सामने बैठे भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को एक शब्द भी बोलने नहीं दे रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के उक्त वीडियो पर युट्यूबर व क्रिएटर कुमार श्याम ने भी टिप्पणी की है।

Supriya Shrinate
Supriya Shrinate

क्या लिखा है कुमार श्याम ने

उक्त वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कुमार लिखते हैं “कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को अहम जिम्मेदारी दी है। वो इस मोर्चे पर बुरी तरह से असफल हुई हैं। प्रवक्ता अच्छे-बुरे होते हैं किंतु सुप्रिया श्रीनेत एक भिन्न श्रेणी की प्रवक्ता है। देश के करोड़ों लोगों तक कांग्रेस का पक्ष इस तरह से संप्रेषित हो रहा है?”

वीडियो देखने के लिए –क्लिक करें

यह भी पढ़ें – हिन्दुस्तान कॉपर खदान में लिफ्ट की चेन टूटने से 1875 फीट की गहराई पर फंसे 14 लोग

यह भी पढ़ें – शिवाकाशी के पटाखा फैक्ट्री में धमाके से नौ लोगों की हुई मौत

Leave a Comment

Akshay Kumar’s Welcome to the Jungle will be flop, Here’s five reasons for it 5 most anticipated movies of 2024 that will bring tsunami at the box office How To Block Spam Calls: स्पैम कॉल को कैसे करें ब्लॉक Akshay Kumar’s 5 Upcoming Movies which can be a big money spinner at the box-office Top Hollywood Actors Who Perform Their Own Stunts