Site icon Quest Hour

Sanchar Saathi Portal: फोन के गुम या चोरी होने पर घर बैठे इस पोर्टल पर दर्ज कराएं शिकायत, चुटकियों में मिलेगा खोया हुआ फोन

Sanchar Saathi Portal: पहले जब कभी भी आपका फोन खो जाता था या चोरी हाे जाता था, तब आपको उसे ढूंढने के लिए पुलिस स्टेशन के कई बार चक्कर कांटने पड़ते थे. इस चक्कर कांटने के कारण इंसान कई बार इतना हताश और निराश हो जाता था कि उसे अपने खोए हुए फोन के मिलने की उम्मीद न के बराबर रहती थी. पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारत सरकार ने एक ऐसी वेबसाइट तैयार की है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने गुम या चोरी हुई डिवाइस को ढूंढ़ सकेंगे या उसे ब्लॉक भी कर सकते है. वेबसाइट में मौजूद आंकड़ों के मुताबिक अभी तक ढाई लाख से ज्यादा लोग इस पोर्टल की मदद से अपने खोए फोन का पता लगाने में सफल रहे हैं वहीं 5 लाख से ज्यादा लोग अपने डिवाइस को ब्लॉक करने में कामयाब रहे हैं.

कैसे यूज करें Sanchar Saathi Portal

Sanchar Saathi Portal can also be used to know the total no. of connections taken by an individual(TAFCOP)

 

1. सबसे पहले आपको Sanchar Saathi Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
2. वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने संचार साथी का होम पेज खुल जाएगा.
3. होम पेज में नीचे आने पर आपको Citizen Centric Services के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
4. Citizen Centric Services पर क्लिक करने के बाद Block Stolen/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने खोए हुए स्मार्टफोन की संपूर्ण जानकारी देनी होगी जैसे IMEI नंबर, डिवाइस ब्रांड, आदि.
6. सारी जानकारी भरने के बाद आपको पेज के आखिरी में OTP के लिए अपने दूसरे मोबाइल नंबर को दर्ज कर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
7. आपके दूसरे फोन पर एक OTP आएगा जिसे आपको पेज में दर्ज कर OTP वेरिफाई कराना होगा.
8. इसके बाद आपको Declaration पर टिक लगाकर Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
9. आपको इसके बाद एक यूनिक एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी मिलेगी जिसका उपयोग करके आप अपने आवेदन का Status कभी भी चेक कर सकते हैं.

Sanchar Saathi Portal पर आवेदन का Status चेक कैसे करें

1. अगर आपको अपने आवेदन का Status चेक करना है तो इसके लिए आपको CEIR/Sanchar Saathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Request Status का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
3. क्लिक करने पर आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपको आवेदन करते वक्त जो यूनिक एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी या Request Id मिली थी, उसे दर्ज करना होगा.
4. आईडी को दर्ज कर कॅप्चा भरें. इसके बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन का करेंट स्टेटस सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections – वोट करने के बाद क्यों नहीं मिटती उंगली से स्याही, जानें क्या है वजह

Exit mobile version