Site icon Quest Hour

Samsung F55: अगर 2024 में 45W चार्जिंग वाले इस स्मार्टफोन को नहीं खरीदा तो क्या ही फोन खरीदा

Samsung F55 5G

Samsung F55: आज के समय में एक इंसान अपने फोन को दो-तीन साल तक चलाने के बाद बदल ही देता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कोई फोन में समस्या आ जाना हो या मार्केट में कोई ऐसा नया फोन आ जाना जिसे जानने के बाद आपका उसे खरीदने का मन करन हो। तो आप भी अगर नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको Samsung F55 को जरूर खरीदना चाहिए, क्योंकि न सिर्फ दाम में सटीक है बल्कि फीचर्स के मामले में भी अव्वल है।

Samsung F55 Features

अब बात करें Samsung F55 के कुछ फीचर्स की तो सबसे आपको इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके साथ आपको इसमें 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग भी मिलता है जिसकी वजह से आप जितना मन चाहे फोन में गाने सुनें, पिक्चर देखें और गेम खेलें। बस जैसे ही फोन का बैटरी पावर कम हो, फोन को चार्जिंग में लगाएं और मात्र आधे घंटे से कम में अपने फोन को चार्ज करके दोबारा इस्तेमाल करें। इसमें आपको 5000mAh की मजबूत बैटरी भी मिल जाती है।

Samsung F55 Price

Samsung Galaxy F55 starting price is 26,999

अगर बात की जाए इस फोन के दाम की तो Samsung F55 बाजार में 2 अलग-अलग वैरिएंट में मौजूद है। पहले वैरिएंट जिसमें आपको 8GB + 128GB की स्टोरेज मिलती है, इसका दाम आपको लगभग 27000 रुपये पड़ेगा वहीं इसके दुसरे वैरिएंट जिसमें आपको 12GB + 256GB की स्पेस मिलती है, इस फोन के लिए आपको 30000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आप इस फोन को ऑनलाइन भी बुक करके मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस Flipkart की ऐप पर जाना होगा।

ये भी पढ़ें: Nokia 3210 Launch: 25 वर्ष बाद फिर से लॉन्च हुआ Nokia का बाहुबली फोन, जानें कीमत

Samsung F55 : कुछ और महत्वपूर्ण फीचर्स

Samsung F55 में आपको stereo साउंड और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। अगर बात करें प्रोसेसर की तो इसमें आपको Snapdragon 7 Gen 1 का धुआंधार प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसके कारण ये फोन मक्खन की तरह चलता है।

कैमरे में नहीं है कोई इसका सानी

Samsung Galaxy F55 will launch on 17th May

Samsung F55 में एक चीज जिसे जानकर आप खुश हो जायेंगे, वो यह है कि इसमें आपको 50+5 +2 मेगापिक्सेल(MP) का कैमरा देखने को मिलता है। वहीं अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरा कि तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सेल का जबरदस्त फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है।

आप Samsung F55 के बारे में और अधिक जानने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं – Click Here

Exit mobile version