Nokia 3210 Launch: HMD ग्लोबल ने Nokia 3210 को फिर से लॉन्च कर दिया है। Nokia के इस पॉपुलर फोन को लगभग 25 वर्षों के बाद फिर से बाजार में उतारा गया है। आपको बता दें कि Nokia 3210 को सबसे पहले वर्ष 1999 में लॉन्च किया गया था जो उस समय लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था।
Nokia 3210 features and specifications (Nokia 3210 Launch)
Nokia 3210 को कई रंगों में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 2.4 इंच के TFT LCD Display का इस्तेमाल किया गया है। फोन के रियर साइड में आपको 2 मेगापिक्सल का कैमरा देखना को मिलेगा, इसके साथ ही फोन में फ्लैश लाइट भी दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Unisoc T107 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, वहीं फोन में 64MB RAM के साथ साथ 128MB का स्टोरेज भी दिया गया है। आप Micro SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 GB तक बढ़ा सकते हैं।
Nokia 3210 में 1,450mAh की बैटरी दी गई है, इसके साथ ही चार्जिंग के लिए फोन में USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन में आपको एंटरटेनमेंट के लिए FM रेडियो, MP3 प्लेयर और Snake Game जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। साथ ही फोन में Cloud Apps का भी सपोर्ट दिया गया है।
Nokia 3210 Price (Nokia 3210 Launch )
HMD ग्लोबल ने इस फोन को अभी UK, जर्मनी और स्पेन के बाजारों में लॉन्च किया है। यूरोपीय बाजार में इस फोन की कीमत लगभग 89 यूरो(₹7000) रखी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा, हालाँकि कंपनी द्वारा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: ₹10 हजार से कम कीमत में मिले रहे हैं ये बेहतरीन फोन, देखें लिस्ट