Salaar 2 and Toxic: भारतीय सिनेमा के मौज़ूदा दौर के दो सबसे बड़े स्टार प्रभास और यश जिन्होंने अपनी पिछली फ़िल्म से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। यश की पिछली फ़िल्म केजीएफ: चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी तो वहीं प्रभास की भी पिछली फिल्म सालार ने 700 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में दर्शकों के अंदर उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर ख़ासी उत्सकता है। तो आज हम आपको दोनों ही फिल्मों से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी और अपडेट देंगे जिसे सुनकर आपमें में इन फिल्मों को लेकर उत्साह दुगुना हो जाएगा।
Toxic से करीना ने किया किनारा
रॉकिंग स्टार यश की आने वाली फिल्म टॉक्सिक से बड़ी अपडेट निकल कर सामने आयी है। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक में जहाँ करीना कपूर खान का नाम सुनने में आ रहा था। पर अब कहा जा रहा है कि करीना ने डेट्स के चलते इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। अब इस फिल्म के लिए नयनतारा को साइन किये जाने की बात सामने आ रही है। नयनतारा अगर इस फिल्म को हाँ करती हैं तो वो इस फिल्म में यश की बहन की भूमिका निभाएंगी। वहीं इस फिल्म में यश के अपोजिट लीड हीरोइन के लिए कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहा है।
आपको बता दें Toxic की शूटिंग इस हफ्ते शुरू हो चुकी है। वहीं आने वाले कुछ दिनों में इस फिल्म से यश का फर्स्ट लुक भी दर्शकों के सामने आएगा। Toxic 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Salaar 2 (सालार 2) में होगी नई कास्ट
प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार का दूसरा पार्ट Salaar: Part 2 Shouryanga Parvam से कई जानकारी आयी है। सालार पार्ट 2(Salaar 2) के लिए प्रशांत नील ने कुछ नए चेहरों की कास्टिंग की है जो इस फिल्म की कहानी में और तड़का लगाएंगे। हालांकि इसमें कौन-कौन से चेहरों को कास्ट किया गया है, इसकी जानकारी तो नहीं हो पायी पर इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पूरी तरह समाप्त हो चुका है। सालार 2 की शूटिंग मई के अंत से शुरू होगी। सालार: पार्ट 2 की दिसंबर 2025 में रिलीज़ होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: 5 ऐसे ऐक्टर्स जिन्होंने ठुकराई Bollywood Box Office पर छप्पड़ फाड़ कमाई करने वाली फिल्में