Site icon Quest Hour

One Plus Pad 2: 9510 mAh बैटरी, और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ वन प्लस का ये धांसू टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

OnePlus Pad 2

One Plus Pad 2: ऐप्पल प्रोडक्टस को फिर एक बार चुनौती पेश करने One Plus ने इटली में हुए एक इवेंट में OnePlus Pad 2 को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में One Plus ने अपने अन्य प्रोडक्ट जैसे One Plus Nord 4 और One Plus Watch 2r को भी लॉन्च किया.
इस टैबलेट में ऐसे तमाम शानदार फीचर्स हैं जिसको जानने के बाद आप इसे खरीदना अवश्य पसंद करेंगे.

One Plus Pad 2 Features
OnePlus Pad 2 में आपको Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलता है. यह टैबलेट Android 14 Based Oxygen OS पर काम करता है. इसके अलावा इसमें 12.1 inch 3K ReadFit LCD स्क्रीन, वो भी 900 Nits Peak Brightness के साथ देखने को मिलता है. इस टैबलेट में आपको 3000×2120 Pixel का Resolution मिलेगा. वहीं इसमें आपको 144Hz के refresh rate के अलावा Dolby Vision वाला साउंड सिस्टम भी मिलेगा.

One Plus Pad 2 Camera
OnePlus Pad 2 में 13MP का Primary Camera with LED Flashlight दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिल जाता है.

One Plus Pad 2 Battery
One Plus Pad 2 में आपको 9510 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है. साथ ही इसमें आपको 67W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

One Plus Pad 2 Price
One Plus का यह टैबलेट दो वैरियंट में आता है, पहले वैरियंट में आपको 8GB+128GB की स्टोरेज तो वहीं दूसरे वैरियंट में 12GB+256GB स्टोरेज में आता है जिसकी कीमत 39,999 रुपये और 42,999 रुपये है.

यह भी पढ़े: Test Drive Accident: टेस्ट ड्राइव के दौरान अगर गाड़ी का हो गया एक्सीडेंट, जानें कौन करेगा भरपाई

Exit mobile version