Site icon Quest Hour

Test Drive Accident: टेस्ट ड्राइव के दौरान अगर गाड़ी का हो गया एक्सीडेंट, जानें कौन करेगा भरपाई

Test Drive Accident: अगर आप गाड़ी ख़रीदने का प्लान बना रहे हैं और जल्द ही किसी गाड़ी का टेस्ट ड्राइव लेने वाले हैं, लेकिन आपके मन में यह सवाल है कि टेस्ट ड्राइव वाली गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर इसकी भरपाई कौन करेगा? आइए जानते हैं कि टेस्ट ड्राइव वाली गाड़ी का एक्सीडेंट होने पर गाड़ी को ठीक करने का खर्चा कौन उठाता है।

Test Drive Accident

अगर आप नई गाड़ी ख़रीदने के लिए डीलर्स के पास जाते हैं तो आपको सबसे पहले उस गाड़ी की टेस्ट राइड दी जाती है। यह टेस्ट राइड नॉर्मल सड़क पर दी जाती है, जहां आपके साथ-साथ अन्य गाड़ियाँ भी चलती है, ताकि आप गाड़ी चलाने का सही अनुभव प्राप्त कर सके।

बता दें कि डीलर्स के पास सभी मॉडल की एक कार टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहती है। इसे डेमोस्ट्रेशन कार, डेमो कार या टेस्ट ड्राइव कार कहा जाता है। ग्राहक को यही कार टेस्ट ड्राइव के लिए दी जाती है।

टेस्ट ड्राइव के लिए कार उन्हीं लोगों को उपलब्ध कराई जाती है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है। अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आपको टेस्ट ड्राइव के लिए कार नहीं दी जाएगी। 

टेस्ट ड्राइव के दौरान कार का एक्सीडेंट होने की स्थिति में कार की रिपेयरिंग की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होती है। अगर टेस्ट ड्राइव के दौरान किसी की भी गलती के कारण गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है, फिर भी गाड़ी की रिपेयरिंग की जिम्मेदारी कंपनी की होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी गाड़ी की रिपेयरिंग थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के माध्यम से करवाती है, इसलिए गाड़ी एक्सीडेंट होने के बाद भी कंपनी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। 

जैसा कि आप जान चुके हैं कि टेस्ट ड्राइव के दौरान कार का एक्सीडेंट होने के बाद भी आपको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसीलिए अब आप बिना किसी सोच विचार के किसी भी गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गरीबों के बजट में लॉन्च हुई स्पोर्ट्स बाइक

Exit mobile version