Motorola Edge 50 Fusion: आज के दौर में मोबाइल फोन लोगों की पहली जरुरत बन गई है. जहां लोग पहले एक फोन को लेकर उसे सालों साल चलाते थे. वहीं आज के दौर में ज्यादातर व्यक्ति अपने फोन को एक दो साल में बदल ही देते हैं. ऐसे में मोबाइल कंपनियां बाजार में समय-समय पर ऐसे फोन लेकर आती रहती हैं जो न सिर्फ बजट में हो बल्कि फीचर्स के मामले में भी अव्वल हो. तो बस इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Fusion नाम से फोन निकाला है जिसके फीचर्स और दाम दोनों को सुनकर आप के होश उड़ जाएंगे.
Motorola Edge 50 Fusion Battery
USB type C के साथ आने वाले Moto Edge 50 Fusion में आपको 5000 mAh की शानदार बैटरी देखने को मिलती है. इसके अलावा आपको इसमें 68W की सुपर फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है जिसकी मदद से आप फोन को एक बार चार्ज करके मध्यम यूसेज में दो दिन तक काम चला सकते हैं.
Motorola Edge 50 Fusion Camera
बात करें Moto Edge 50 Fusion में आने वाले कैमरे की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल(Sony lyt-700c) का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्टरावाइड वाला बैक कैमरा देखने को मिलता है तो वहीं इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है.
Motorola Edge 50 Fusion Features
175 ग्राम वजन वाले Moto Edge 50 Fusion में आपको 6.67 इंच का बड़ा फुल एचडी प्लस डिस्पले देखने को मिलता है. 7S gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड भी देखने को मिलता है. इसके अलावा आपको इसमें IP68 जैसा जबरदस्त फीचर भी मिलता है जो आपके फोन को धूल और पानी से बचाता है.
Motorola Edge 50 Fusion Price in India
अगर बात करें Moto Edge 50 Fusion के दाम की तो इसमें आपको दो वैरियंट देखने को मिल जाते हैं. पहला वैरियंट जिसमें आपको 8जीबी+128जीबी स्टोरेज मिलती है, इसके लिए आपको मात्र 21000 रुपये खर्च करना पड़ेगा. वही इसके दूसरे वैरियंट में आपको 12जीबी+256जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है. बात करें इसके कीमत की तो ये फोन आपको मात्र 22,999 का पड़ेगा.
Motorola Edge 50 Fusion Gaming
Moto Edge 50 Fusion की सबसे खास बात यह है कि इसमें आप 60fps पर सभी प्रकार के गेम्स खेल सकते हैं. आप इसमें पबजी, फ्री फायर जैसे गेम्स को घंटों तक खेल सकते है वो भी बिना किसी हीटिंग इश्यू का सामना किये हुए.
Motorola Edge 50 Fusion book online Amazon/Flipkart:
अगर आप इस फोन को अपना बनाना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इसे फ्लिपकार्ट से बुक कर सकते हैं.
Flipkart: Motorola Edge 50 Fusion