Lok Sabha Session: चुनाव के परिणाम आने के बाद जब यह बात स्पष्ट हो गयी थी कि इंडी गठबंधन विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी, तब से इस बात को लेकर सियासी कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सदन में नेता प्रतिपक्ष आखिर कौन होगा?
ऐसे में आज नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ लेने के साथ ही इस बात पर भी विराम लग गया है. कांग्रेस पार्टी के ओर से की गई घोषणा के मुताबिक इस 18 वीं लोकसभा में यूपी की रायबरेली सीट से सांसद और कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में नजर आएंगे.
सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को लिखा पत्र
स्पीकर पद को लेकर मच रहे संग्राम के बीच आया फैसला
कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह फैसला तब आया है जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच स्पीकर पद को लेकर जंग छिड़ी हुयी है. एनडीए सरकार ने ओम बिरला को इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने के.सुरेश को अध्यक्ष पद के रूप में मैदान में खड़ा किया है.
विपक्ष के हौसले इस बार के लोकसभा सत्र से पहले मजबूत दिखायी दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 543 में से कुल 234 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Mohan Charan Majhi: कौन हैं ओडिशा के नए मुख्यमंत्री, जिन्हें 3 साल पहले की गई थी जान से मारने की कोशिश