Infinix GT 20 Pro: पावरफुल प्रोसेसर और 12 जीबी रैम के साथ Infinix का नया फोन लॉन्‍च, देखें स्पेसिफिकेशन

Infinix GT 20 Pro: Infinix ने अपने नए smartphone Infinix GT 20 Pro को भारतीय बाज़ार में लॉन्‍च कर दिया है। Infinix GT 20 Pro को तीन बेहद ही आकर्षक रंगों में लॉन्‍च किया गया है। इस फोन में आपको Mediatek का पावरफुल dimensity 8200 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। Infinix ने इस फोन को खासतौर पर गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए बनाया है।

Infinix GT 20 Pro
Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro price 

Infinix GT 20 Pro के 8GB RAM + 256GB Variant की कीमत बैंक ऑफर्स के साथ लगभग ₹22,999 है, वहीं 12GB RAM + 256GB Variant की क़ीमत लगभग ₹24,999 है, इस फोन की बिक्री 28 मई को फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix GT 20 Pro specifications

Infinix GT 20 Pro में आपको एंड्रॉयड 14 देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में फुल एचडी + LTPS एमोलेड डिस्‍प्‍ले का इस्तेमाल किया गया है, डिस्‍प्‍ले के रिफ़्रेश रेट को आप 60Hz, 120Hz और 144Hz के बीच स्विच कर सकते हैं। 

Infinix के मुताबिक Infinix GT 20 Pro के यूज़र को दो प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड के साथ साथ तीन साल के लिए सिक्‍योरिटी अपडेट दिए जाएँगे।

इस फोन में आपको Mediatek dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 8GB और 12GB LPDDR5X रैम देखने को मिलेगा, साथ ही बेहतर गेमिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में पिक्‍सलवर्क्‍स X5 टर्बो गेमिंग चिप का इस्तेमाल किया है।

अच्छी फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन में 108 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 32 मेगापिक्‍सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में आपको ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन का फीचर भी देखने को मिलेगा।

स फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़ें: रैम 12 GB,बवाल कैमरा और बैटरी लेकिन इतना सस्ता आखिर कैसे?

Leave a Comment

Akshay Kumar’s Welcome to the Jungle will be flop, Here’s five reasons for it 5 most anticipated movies of 2024 that will bring tsunami at the box office How To Block Spam Calls: स्पैम कॉल को कैसे करें ब्लॉक Akshay Kumar’s 5 Upcoming Movies which can be a big money spinner at the box-office Top Hollywood Actors Who Perform Their Own Stunts