Site icon Quest Hour

Hero Splendor Plus : 20 सालों से भारतीय मिडिल क्लास की पहली पसंद है ये बाइक, जानें क्यों

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus : भारत में वैसे तो विभिन्न प्रकार की बाइक बाजार में मौज़ूद हैं जिनकी कीमत लाखों में है मगर इनको खरीदने वालों की संख्या उतनी बड़ी नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हमारे देश में ज़्यादातर परिवार मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास से आते हैं। ऐसे में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता यह होती है कि वे एक ऐसी बाइक खरीदें जिसकी कीमत कम हो और वो माइलेज भी ज्यादा दे और ऐसी ही बाइक है Hero Splendor Plus जो पिछले 20 सालों से हर भारतीय मिडिल क्लास की पहली पसंद बनी हुई है।

शानदार माइलेज

Hero Splendor Plus को हर मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है इसका माइलेज। Hero Splendor Plus औसतन 65 से 75 किलोमीटर का माइलेज देती है जो कि काफी बेहतरीन है। इस बाइक का ये ऐसा फीचर है जो इसे अन्य बाइक के मुकाबले कई गुना बेहतर बनाता है।

स्पेशल फ़ीचर्स 

अब अगर बात की जाये Hero Splendor Plus में आने वाले कुछ स्पेशल फ़ीचर्स की तो सबसे पहला फीचर है डिजिटल मीटर। डिजिटल मीटर न सिर्फ लोगों को मीटर देखने में आसानी देता है बल्कि इसे चलाने वालों को एक प्रीमियम लुक और फील भी देता है। दूसरा फीचर है इसमें लगा हुआ USB पोर्ट जो बाइक चलाने के दौरान व्यक्ति को अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज करने का विकप्ल देता है। तीसरा और आख़िरी फीचर है i3s या आइडलिंग स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी जिसकी मदद से बाइक ट्रैफिक लाइट जैसी जगहों पर इंजन को स्वचालित रूप से बंद कर देता है जिससे व्यर्थ पेट्रोल नहीं लगता है।

Hero Splendor Plus available in 7 Different colors

भारतीय बाज़ार में कीमत

Hero Splendor Plus भारत में तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है – स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एंड एक्सेंट इडिशन, स्प्लेंडर प्लस सेल्फ़ अलॉय i3s and स्प्लेंडर प्लस मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक। भारतीय बाजार में इनकी एक्स शोरूम की कीमतें 73 हज़ार से लेकर 80 हज़ार रुपये तक हैं।

ये भी पढ़ेंHonda Shine 100 खरीदने का बना रहे हैं मन, पढ़े रिव्यू

Exit mobile version