Site icon Quest Hour

Honda Shine 100 खरीदने का बना रहे हैं मन, पढ़े रिव्यू

होंडा कंपनी ने एक वर्ष पहले मात्र ₹ 65,011 (एक्स शोरूम प्राइस) Honda Shine 100 को लॉन्च किया था। मात्र ₹ 65,011 की क़ीमत में उपलब्ध इस बाइक ने अपने सेग्मेंट में गेम चेंजर की भूमिका निभाई है।

Honda Shine 100

Honda Shine 100: Design And Dimension

डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को ज्यादा आकर्षक नहीं बनाया गया है, क्योंकि कंपनी ने इस बाइक को किफ़ायती कम्यूटर बाइक के रूप में पेश किया है। इस बाइक का लुक होंडा शाइन 125 से काफी प्रभावित है।

इस बाइक में आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स, एंगुलर हैलोजन हेडलैंप और फाइव-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस बाइक का वजन लगभग 99 किलोग्राम है, जो डेली के इस्तेमाल के लिए काफी सही विकल्प है।

Honda Shine 100: इंजन और परफॉरमेंस

होंडा शाइन 100 में 98.98cc क्षमता वाला एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड व सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये पावरट्रेन 7500 RPM पर 7.28 bhp और 5,000 RPM पर 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 65 किलोमीटर का शानदार माइलेज देती है।

अगर आप 100 सीसी के अंदर किफ़ायती और शानदार बाइक की तलाश कर रहे है तो होंडा शाइन 100 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

 

यह भी पढ़े: इस योजना के तहत बच्चों को प्रति माह मिलेंगे ₹1000, ऐसे करें आवेदन

Exit mobile version