Ducati DesertX Rally: Ducati इंडिया ने भारतीय बाज़ार के लिए अपनी मौजूदा बाइक DesertX के ऑफ रोड वर्जन DesertX Rally लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाज़ार में DesertX Rally बाइक की क़ीमत लगभग 23.7 लाख रुपए रखी गई है। इस बाइक में आपको 937 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन, 18 इंच रियर रिम और 21 इंच का फ्रंट रिम मिलेगा। डुकाटी इंडिया के मुताबिक DesertX Rally की बुकिंग शुरू हो चुकी है और मई के अंत तक यह बाइक डीलरों के पास पहुंच जाएगी।
Ducati DesertX Rally की ख़ासियत
इस बाइक में दमदार 937 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9,250 RPM पर 108 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 92 NM टॉर्क पैदा करता है।
Ducati DesertX Rally डुकाटी फ़ैमिली की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसमें 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर रिम दिया गया है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में एडवांस सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है और इस बाइक में आपको 6 राइडिंग मोड देखने को मिलेंगे।
Ducati DesertX Rally के महत्वपूर्ण फीचर
इस बाइक में आपको 5 इंच के कलर टीएफ़टी डिस्प्ले के साथ-साथ Ducati का मल्टीमीडिया सिस्टम देखने को मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप म्यूज़िक कंट्रोल, नेविगेशन और कॉल मैनेजमेंट के लिए कर सकते हैं। साथ ही इस बाइक में आपको Cornering ABS, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल(DCT) और डुकाटी Wheelie कंट्रोल जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO – महिंद्रा ने लॉन्च की दमदार फ़ीचर्स के साथ अब तक की सबसे सस्ती SUV, जानें दाम