Site icon Quest Hour

Arvind Kejriwal with Peenaz Tyagi का ये वीडियो आजकल इतना वायरल क्यों है ?

Arvind Kejriwal with Peenaz Tyagi

Arvind Kejriwal with Peenaz Tyagi : देश में इस समय दो ही मुद्दे सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। एक तो वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव और दूसरा दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई तथाकथित मारपीट का मामला। वैसे तो इस मामले पर तमाम अपडेट आ रहे हैं पर एक बात जो हर कोई जानना चाहता है कि इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल क्या सोचते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल की सहयोगी रही हैं और केजरीवाल ने ही स्वाति को आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में भेजा है। इसी क्रम में इस मसले को लेकर कई इंटरव्यू के दौरान अरविंद से इस मामले को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। इसी कड़ी में इण्डिया टीवी न्यूज़ चैनल की पत्रकार पीनाज त्यागी ने भी सीएम केजरीवाल से इस पर सवाल किया।

स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर हुई बदसलूकी को लेकर पीनाज द्वारा किए गए सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने सीधा-सीधा कोई जवाब नहीं दिया। अपनी पूरी बातचीत के दौरान वे लगातार एक ही बात को दोहराते रहे। उनका कहना था कि मामला अभी कोर्ट में है और कोर्ट जब इस पर अपना निर्णय सुनाएगा तो ही सच्चाई सामने आएगी।

पत्रकार पीनाज और केजरीवाल की बातचीत –

पत्रकार – दिल्ली के अंदर स्वाति मालीवाल… 13 मई को आखिर हुआ क्या था ? आपका पक्ष क्या है ?

अरविंद केजरीवाल – देखिये मैं मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस के पास दो वर्जन हैं। एक स्वाति जी का और एक विभव का… पुलिस जांच करे और जो कोई भी सच बोल रहा है उसके पक्ष में न्याय होना चाहिए।

पत्रकार पीनाज ने सवाल पूछते हुए आप नेता संजय सिंह का भी जिक्र किया। उन्होंने संजय सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान स्वाति के मामले को लेकर की गई टिप्पणी को भी दोहराया। इसके साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर विभव का सीएम केजरीवाल के साथ देखे जाने को लेकर भी सवाल किया पर इन सभी सवालों को टालने की केजरीवाल ने कोशिश की और लगातार कहा कि “ये मुद्दा कोर्ट में है. मैं कोर्ट के आदेश का इंतजार करूंगा। मैं इस मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा”.

ये वीडियो सोशल मीडिया में इस समय लगातार वायरल हो रहा है। सैकड़ों लोग इसे शेयर कर रहे हैं और इस पर अब तक लाखों व्यू भी आ चुके हैं। इस वीडियो को देखकर हर कोई ये ज़रूर बोल रहा है कि अपनी सामान्य शैली से हटकर अरविंद केजरीवाल ने ऐसा रिएक्शन दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीति के शुरूआती दिनों से ही केजरीवाल बिना किसी भी लाग-लपेट के हर मुद्दे को बड़ी प्रमुखता से उठाते आए हैं फिर चाहे वो मुद्दा भ्रष्टाचार का हो या महिला सुरक्षा का।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – क्या चीखना-चिल्लाना ही आज के प्रवक्ताओं का काम है या फिर पार्टी की रणनीति ?

यह भी पढ़ें – वोट करने के बाद क्यों नहीं मिटती उंगली से स्याही, जानें क्या है वजह ?

Exit mobile version