5 ऐसे ऐक्टर्स जिन्होंने ठुकराई Bollywood Box Office पर छप्पड़ फाड़ कमाई करने वाली फिल्में, नाम सुनकर चौंक जायेंगे आप

Bollywood Box Office: दोस्तों जब कोई लेख़क या निर्देशक किसी फिल्म के लिए कहानी लिखता है तो उसके दिमाग में एक एक्टर या एक्ट्रेस का चेहरा होता है जो उनकी कहानी के साथ पूरी तरह न्याय करेगा। कई बार उन्हें अपनी कहानी के अनुसार उनके मनपसंद एक्टर-एक्ट्रेसेस मिल जाती हैं परन्तु कई बार एक्टर के व्यस्त होने के कारण या फिर अन्य कई कारणों से वो कहानी किसी अन्य एक्टर-एक्ट्रेस के साथ कहनी पड़ती है। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस(Bollywood Box Office) पर छप्पड़-फाड़ कमाई तो की पर उसमें काम करने वाले मुख्य एक्टर फ़िल्म की पहली पसंद नहीं थे।

1. चक दे इंडिया: शाहरुख़ खान की साल 2007 में रिलीज़ हुयी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस(Bollywood Box Office) पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके अलावा शाहरुख़ खान को उनके शानदार अभिनय के लिए फ़िल्मफ़ेयर समेत कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था। पर क्या आप जानते हैं की फिल्म चक दे इंडिया के मुख्य किरदार कबीर खान के लिए पहले सलमान खान को अप्रोच किया गया था। पर सलमान खान के फिल्म में ख़ास रूचि न दिखाने के कारण यह किरदार बाद में शाहरुख़ खान को मिला।

2. रॉकस्टार: इम्तियाज़ अली निर्देशित रॉकस्टार उनके फ़िल्मोग्राफी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी जितनी उम्दा थी उतना ही उसमें काम करने वाली कास्ट। ख़ासतौर पर फिल्म के मुख्य क़िरदार में रणबीर कपूर ने जिस बख़ूबी और ईमानदारी से ‘जॉर्डन’ का किरदार निभाया है, उसे आज भी बहुत से लोग रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन एक्टिंग परफॉरमेंस में से एक मानते हैं। हालांकि रॉकस्टार के मुख्य किरदार के लिए इम्तियाज़ अली की पहली पसंद रणबीर कपूर नहीं थे। इम्तियाज़ अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इस फिल्म की कहानी लिख रहे थे तब उनके दिमाग में जॉर्डन के रोल के लिए जॉन अब्राहम का नाम था। हालांकि बाद में जॉन से बात न बन पाने के कारण ये रोल रणबीर कपूर को मिला। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस(Bollywood Box Office) पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी।

3. तारे ज़मीन पर: साल 2007 में आयी तारे ज़मीन पर ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस(Bollywood Box Office) पर तगड़ी कमाई की थी बल्कि इस फिल्म ने डिस्लेक्सिया(Dyslexia) जैसी गंभीर समस्या को लोगों के सामने रखा था जो इससे पहले ज़्यादातर लोगों को पता भी नहीं थी। आमिर खान और अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में मुख्य किरदारों को दर्शील सफ़ारी और आमिर खान ने निभाया था।

Aamir Khan and Bobby Deol
Bobby Deol was originally the first choice for Taare Zameen Par

हालांकि इस फ़िल्म की पहली पसंद आमिर खान नहीं थे। दरअसल पहले ये क़िरदार अक्षय खन्ना को सोच कर लिखा गया था। पर बाद में आमिर खान को इस फिल्म की कहानी इतनी पसंद आयी की उन्होंने न सिर्फ इस फिल्म को डायरेक्ट किया बल्कि इसमें मुख्य किरदार भी निभाया।

4. जब वी मेट:  शाहिद कपूर और करीना कपूर खान स्टारर जब वी मेट आज के दौर में एक कल्ट मूवी बन चुकी है। इस फिल्म में शाहिद द्वारा आदित्य कश्यप का क़िरदार इतनी सादगी से निभाया गया था कि आज भी ऑडियंस इस फ़िल्म को बार-बार देखना पसंद करती है। पर क्या आपको यह पता है की इस फिल्म में आदित्य कश्यप के किरदार के लिए पहले बॉबी देओल से बात की गयी थी। दरअसल इम्तियाज़ अली ने जब इस फिल्म की कहानी को पूर्ण रूप से पूरा कर लिया, तब उन्होंने इस कहानी को सबसे पहले बॉबी देओल को सुनाया था। पर किन्हीं कारणों से बॉबी देओल ने इस किरदार को करने से मना कर दिया था जिसे बाद में शाहिद कपूर ने निभाया।

 

Irrfan was not the first choice for Vishal Bhardwaj’s Maqbool

5. मक़बूल: लेजेंड इरफ़ान खान के शानदार फ़िल्मी करियर में मक़बूल एक ख़ास फिल्म है जिसे न सिर्फ उनके चाहने वाले बल्कि सिनेमा प्रेमी भी बार-बार देखना पसंद करते हैं। इरफ़ान खान ने मक़बूल का किरदार इस शिद्दत और ईमानदारी से निभाया था की आज भी लोग इस फिल्म को न सिर्फ इसकी कहानी से बल्कि इसके किरदार की वजह से भी याद रखते हैं। हालांकि आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विशाल भरद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मक़बूल के किरदार के लिए पहले अक्षय कुमार(Interview) को साइन किया गया था। पर बाद में अक्षय कुमार के फिल्म छोड़ देने के कारण यह रोल इरफ़ान खान को मिला। मक़बूल भले ही बॉक्स ऑफिस(Bollywood Box Office) पर न चली हो पर इस फ़िल्म को कई बड़े अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों में सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें: Best mobile phones under 10000: ₹10 हजार से कम कीमत में मिले रहे हैं ये बेहतरीन फोन, देखें लिस्ट

Leave a Comment

Akshay Kumar’s Welcome to the Jungle will be flop, Here’s five reasons for it 5 most anticipated movies of 2024 that will bring tsunami at the box office How To Block Spam Calls: स्पैम कॉल को कैसे करें ब्लॉक Akshay Kumar’s 5 Upcoming Movies which can be a big money spinner at the box-office Top Hollywood Actors Who Perform Their Own Stunts