Vivo V40: वीवो कंपनी जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में खलबली मचाने अपने दो शानदार फोन Vivo V40 और V40 Pro को लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज के दूसरे फोन को भी पूर्व में काफी पसंद किया गया है. Vivo V40 सीरीज के दोनों ही मोबाइल फोन को कैमरा सेंट्रिक थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
Vivo V40/V40 Pro Camera
वीवो के इन दोनों ही फोन में आपको सर्कुलर कैमरा के साथ बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट देखने को मिलता है. इसके अलावा इसमें 50MP ZEISS वाइड, 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस सोनी IMX921 मेन सेंसर और 50MP OIS टेलीफोटो सेंसर भी मिलता है जो आपके फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को शानदार बनाता है. फोन का टेलीफोटो कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और हाइपर जूम दोनों को सपोर्ट करेगा.
Vivo V40/V40 Pro Specifications
बात करें वीवो के V40 सीरीज में आने वाले कुछ खास फीचर्स की तो इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है. वहीं इसमें आपको 6.78 इंच की अमोलेड डिस्पले भी देखने को मिलती है.
Vivo V40/V40 Pro Battery
वीवो के इन दोनों फोन में आपको 5500 mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है. इसके अलावा आपको इस फोन में 80 W की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है.
Vivo V40/V40 Pro Price
वीवो वी 30 की कीमत 34 हजार रुपये थी. ऐसे में Vivo V40 की कीमत भी लगभग 35 हजार से लेकर 40 हजार तक रहने का अनुमान है. वहीं V40 Pro की कीमत 40 हजार रुपये से ज्यादा रहने का उम्मीद है.
How to Book Vivo V40/V40 Pro
वीवो सीरीज के यह दोनों फोन की प्री-बुकिंग 7 अगस्त से शुरू हो जाएगी. आप इसे फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. वहीं इस फोन की पूर्ण तरीके से बुकिंग इसी महीने से शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- One Plus Pad 2: 9510 mAh बैटरी, और 12.1 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ वन प्लस का ये धांसू टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स