Site icon Quest Hour

VITEEE 2024 Result: viteee.vit.ac.in पर जारी हुआ रिजल्ट, जानें रिजल्ट आने के बाद क्या करना होगा

VITEEE 2024 Result

VIT has announced its result at viteee.vit.ac.in

VITEEE 2024 Result: वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(VIT) ने आज दिनांक 3 मई को VIT इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम(VITEEE) का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिस भी उम्मीदवार ने यह परीक्षा दी थी वह अपना रिजल्ट viteee.vit.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उमीदवार को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एडमिट कार्ड में दिए हुए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।

VITEEE 2024 Result: कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड

Step 1. सबसे पहले VIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें – viteee.vit.ac.in
Step 2. वेबसाइट पर जाने के बाद VITEEE(VITEEE 2024 Result) रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें
Step 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें
Step 4. सबमिट करके अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

VITEEE 2024 Result: रिजल्ट के बाद क्या?

रिजल्ट आने के कुछ दिन के उपरांत VIT काउंसलिंग डेट्स जारी करेगा। चुने हुए उम्मीदवार अपने रैंक के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में बैठकर अपना एडमिशन करा सकते हैं। उम्मीदवार अपनी कैंपस चॉइस, प्रोग्राम और वह किस श्रेणी में आते हैं, सेल्क्ट करने के बाद फ़ीस सबमिट कर सकते हैं। जिस भी उम्मीदवार की रैंक 1 लाख के अंदर है वह चारों कैंपस की काउंसलिंग में बैठने के लिए एलिजिबल होगा। वहीं 1 लाख से ज़्यादा रैंक लाने वाले उम्मीदवारों को केवल VIT अमरावती  और VIT भोपाल की काउंसलिंग में बैठने को मिलेगा।

क्या है VIT और VITEEE ?

VIT has 4 campuses across India, the oldest being VIT Vellore

VIT(वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) एक निजी विश्वविद्यालय है जो B.Tech कोर्सेज में दाख़िले के लिए हर साल एक एंट्रेंस एग्जाम करता है जिसे VITEEE(VIT इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम) के नाम से जाना जाता है। VIT के देशभर में चार परिसर हैं – VIT Vellore(वेल्लोर), VIT Chennai(चेन्नई), VIT AP-Amravati(एपी-अमरावती) और VIT Bhopal(भोपाल).

VITEEE 2024 की परीक्षा 19 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच हुयी थी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shyam Rangeela, जो था कभी मोदी भक्त पर अब लड़ेगा मोदी के ही विरुद्ध चुनाव

Exit mobile version