Site icon Quest Hour

Sivakashi Fire Accident: शिवाकाशी के पटाखा फैक्ट्री में धमाके से नौ लोगों की हुई मौत, बीते एक साल में हो चुके हैं 4 से ज्यादा हादसे

Sivakashi Fire Accident
Sivakashi fire accident
9 Dead and more than 13 injured in blast at fireworks unit in Sivakashi

Sivakashi Fire Accident- तमिलनाडु के शिवाकाशी में गुरुवार को पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसा हो गया. यह हादसा पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से हुआ जिसमें अभी तक 6 महिला समेत कुल 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 13 लोग भी घायल हुए हैं. घायलों का इलाज़ नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री में हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने घायलों को निकालना शुरू किया. वहीं दमकल की 3 गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. जिस फैक्ट्री में यह धमाका हुआ वह एक लाइसेंस प्राप्त यूनिट थी. पुलिस के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में लगभग 100 लोग काम कर रहे थे.

सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब

Sivakashi is the biggest maufacturer of fire crackers in India

शिवाकाशी(Sivakashi Fire Accident) भारत का सबसे बड़ा पटाखों का मैन्युफैक्चरिंग हब है. यहां के पटाखे न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे दुनिया में मशहूर है. शिवाकाशी न सिर्फ पटाखों में बल्कि माचिस और स्टेशनरी के वस्तुओं के उत्पादन में भी एक बड़ी हिस्सेदारी रखता है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे
विरुधुनगर जिला जिसमें शिवाकाशी(Sivakashi Fire Accident) भी आता है, इस जिले में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट जैसी दुर्घटना हर कुछ महीनों के अंतराल में घटती रहती है. बीते 1 साल में यहां 4 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं जिनमें 40 से ज्यादा लोगों ने अपनी जानें गंवाई है. आख़िरी बड़ा हादसा फरवरी 2024 में हुआ था जिसमें 9 लोगों की जान गई थी.

मोदी, स्टालिन समेत कई राजनेताओं ने जताया शोक 
शिवाकाशी(Sivakashi Fire Accident) में हुए इस हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- “मुझे शिवाकाशी के फैक्ट्री में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें: Radhika Khera ने इन 2 वज़हों से छोड़ी कांग्रेस, मोदी को लेकर कही बड़ी बात

 

Exit mobile version