Site icon Quest Hour

Mileage of Aeroplane: एक लीटर तेल में कितने का माइलेज देता है हवाई जहाज

भारत में हवाई जहाज़ में सफ़र करने का चलन लगातार बढ़ रहा है, विमानन कम्पनियाँ लोगों को हवाई सफ़र करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है, साथ ही वर्तमान सरकार भी हवाई सफ़र को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। ऐसे में हवाई जहाज से सफ़र करने वाले लोगों व जो लोग हवाई जहाज से सफ़र करने का सपना देख रहे हैं, उनके मन में एक सवाल जरूर आता है कि हवाई जहाज कितने का माइलेज देता है(Mileage of Aeroplane), स्पष्ट शब्दों में कहें तो हवाई जहाज एक लीटर तेल(फ़्यूल) में कितने किलोमीटर(Mileage) का सफ़र तय करता है।

आपको बता दें कि बाक़ी अन्य वाहनों की तरह हवाई जहाज को भी सफर पूरा करने के लिए तेल(फ़्यूल) की आवश्यकता होती है, बाइक व कार जैसे वाहनों में डीजल या पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि हवाई जहाज में जिस तेल(फ़्यूल) का इस्तेमाल होता है उसे ATF यानी कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (Aviation Turbine Fuel) कहते हैं।

Mileage of Aeroplane

हवाई जहाज कितना माइलेज देता है (Mileage of Aeroplane) ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई जहाज को एक सेकेंड उड़ान भरने के लिए लगभग 4 लीटर एविएशन टर्बाइन फ्यूल(ATF) की जरूरत होती है, ATF को बोलचाल की भाषा में जेट फ़्यूल भी कहा जाता है, एक सेकेंड में 4 लीटर के हिसाब से हवाई जहाज को एक मिनट के उड़ान में लगभग 240 लीटर जेट फ़्यूल की जरूरत पड़ती है। बोइंग की मानें तो  बोइंग 747 को एक किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के लिए लगभग 12 लीटर जेट फ़्यूल की जरूरत पड़ती है। वैसे आपको बता दें कि हवाई जहाज की क्षमता और साइज़ पर भी माइलेज निर्भर करता है, छोटे विमानों के संचालन के लिए कम फ़्यूल की आवश्यकता होती है, जबकि बड़े विमानों में ईंधन की खपत अधिक होती है।

अगर अब आप हवाई यात्रा पर जाएँगे तो आपके मन में यह सवाल नहीं आएगा कि हवाई जहाज का माइलेज क्या होता है।

Exit mobile version