Site icon Quest Hour

How to speak English fluently in easy way: मात्र 30 दिनों में सीखें फ़र्राटे दार अंग्रेजी बोलना, जानें कैसे

How to speak English fluently

Speak fluent English in 30 Days

दोस्तों यूँ तो हर व्यक्ति अपनी मातृभाषा बोलने में सक्षम होता है। पर जब आप उसी व्यक्ति से अंग्रेजी(How to speak English fluently) में कुछ बात करते हो तो वह असहज़ हो जाता है या फिर वार्तालाप को जल्दी से ख़त्म करके निकलने की कोशिश करता है। तो अगर आप भी ऐसे ही व्यक्ति हो जिसे अंग्रेजी बोलने में समस्या होती है तो मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनको अपनाने के बाद आप भी धुआंधार अंग्रेजी बोलने लग जायेंगे।

अपने आप को पहचानें

आप लोगों को यह पढ़कर लग रहा होगा की भला अंग्रेजी(How to speak English fluently) बोलने के लिए अपने आप को पहचानने की क्या ज़रूरत है। तो मैं आपको बता दूँ की मेरा खुद को पहचानने से तात्पर्य ये है की सबसे पहले आप देखिये की आप अंग्रेजी बोलने के मामले में कौनसे लेवल पर हैं। अगर आप बेसिक लेवल या इंटरमीडिएट लेवल पर हैं तो आपको उस हिसाब से अपने ऊपर काम करने की ज़रूरत है।

यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स है सबसे बड़े साथी

यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स इंग्लिश इम्प्रूव करने में हो सकते है कारगर 

एक बार जब आपको अपना लेवल पता चल गया तब अपने ऊपर उस हिसाब से काम कर सकते हैं। आप यूट्यूब या कोई अन्य वीडियो प्लेटफार्म की मदद से केवल वीडियोस देखकर भी अपनी अंग्रेजी(How to speak English fluently) बेहतर कर सकते हैं। लेकिन सबसे जरुरी बात ये है कि आप जब कोई वीडियो देखें तो उसके विज़ुअल को एंजॉय करने के बजाये उसमें बोले गए शब्दों और वाक्यों पर अपना पूरा ध्यान दें। उदाहरण के लिए आप किसी वीडियो पॉडकास्ट देखने को ज़्यादा तरज़ीह दें सकते हैं न की कोई गाने या मूवी।

अंग्रेजी(How to speak English fluently) बोलते वक़्त ट्रांसलेट न करें

जब भी आप किसी व्यक्ति से अंग्रेजी में बात करते हैं तो अमूमन आप अंग्रेजी बोलते वक़्त पहले अपनी मातृभाषा में सोचते हैं फिर उसे ट्रांसलेट करके अंग्रेजी में बोलते हैं। ऐसा करने से पूरी तरह परहेज़ करें क्योंकि कई बार हिंदी में ट्रांसलेट किया हुआ वाक्य अंग्रेजी में दूसरा मतलब निकलता है। ऐसे में कोशिश करें की आप अंग्रेजी(How to speak English fluently) में सोचें भी और बोले भी।

वाक्यों को एक से अधिक तरीक़े से बोलें

जब भी आप अंग्रेजी(How to speak English fluently) का कोई वाक्य पढ़ें उसे तुरंत ही किन अन्य तरीक़ों से भी बोला जा सकता है, उसके बारे में सोचें तथा उसका अभ्यास करें। इसके आलावा आप शब्दों को पढ़ते वक़्त उनके पर्यायवाची(Synonyms) और विलोम(Antonyms) भी देखें और उन्हें वाक्यों में प्रयोग करने का अभ्यास करें।

खुद से बात करें

मिरर के सामने खड़े होकर करें अभ्यास 

कई बार लोगों के मन में आता है की यदि मुझे अपनी अंग्रेजी(How to speak English fluently) बेहतर करनी है तो मुझे लोगों की आवश्यकता पड़ेगी। तो ये बात बिलकुल ठीक है की यदि आपके पास कोई साथी या लोग हैं तो आप उनसे बात करके अपनी अंग्रेजी सुधार सकते हैं। पर यदि ऐसा नहीं है तो आप खुद से भी बात करके अपनी अंग्रेजी बोलने पर काम कर सकते हैं। आपको बस करना ये है की आपको शीशे(Mirror) के सामने खड़े हो जाना है और खुद से वार्तालाप करनी है। इससे न सिर्फ अपनी अंग्रेजी पर बल्कि अपनी बॉडी लैंग्वेज पर भी काम कर सकते हैं।

पढ़ते और बोलते वक़्त करें रिकॉर्डिंग

जब आप कुछ भी अंग्रेजी(How to speak English fluently) में पढ़ रहे हैं या खुद से बात कर रहे हैं तब आप उसे रिकॉर्ड भी कर सकते हैं। रिकॉर्डिंग करने का सबसे बड़ा लाभ यह है की आप उसे बाद में सुनकर आपको किन बिंदुओं पर मेहनत करने की आवश्यकता है, कर सकते हैं।

कुछ जरुरी बातें

एक बेहतरीन अंग्रेजी(How to speak English fluently) बोलने वाले व्यक्ति और एक सामान्य अंग्रेजी बोलने वाले व्यक्ति में सबसे बड़ा अंतर होता है उसका शब्दावली (Vocabulary) और विशेषण(Adjective) पर पकड़। ऐसे में यदि आप भी अपनी अंग्रेजी बोलने के स्तर को बढ़ाना चाहते हैं तो आपका इन दोनों चीजों पर काम करना अति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: Tafcop Portal: आपके नाम पर चल रहे हैं कितने सिम कार्ड, एक क्लिक में चलेगा पता

 

Exit mobile version