Site icon Quest Hour

हिन्दुस्तान कॉपर खदान में बड़ा हादसा, लिफ्ट की चेन टूटने के कारण 1875 फीट की गहराई पर फंसे 14 लोग

राजस्थान के नीमकाथाना ज़िले में मंगलवार की रात को हिन्दुस्तान कॉपर खदान में एक बड़ा हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट की चेन टूटने के कारण खदान में 14 लोग 1875 फीट की गहराई पर फंस गए हैं। फंसे हुए लोगों में कोलकाता से आई विजिलेंस टीम के सदस्य और खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के अधिकारी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान कॉपर खदान

बता दें कि कोलिहान खदान की माइंस में 13 मई से निरीक्षण का कार्य चल रहा है। 14 मई की रात्रि को खेतड़ी कॉपर कॉर्पोरेशन के चीफ सहित कई अधिकारी माइंस में नीचे उतरे थे, माइंस से निकलने के दौरान लिफ़्ट की चेन टूटने के कारण सभी लोग अंदर फंस गए हैं।

जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने कहा कि एक बचाव दल फंसे हुए कर्मियों तक पहुंच गया है और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास जारी है। जिले में डॉक्टरों को आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कई एम्बुलेंसों को भी मौके पर बुलाया गया है।

Exit mobile version