Site icon Quest Hour

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में मची भगदड़ से 121 लोगों की हुई मौत, भगदड़ की वजह आयी सामने…

Hathras Stampede

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई एक भयावह घटना सामने आयी है. दरअसल हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. तभी सत्संग के समापन के पश्चात लोग बाहर निकल रहे थे. घटनास्थल पर बड़ा गेट बंद होने के कारण लोग छोटे गेट से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अभी तक कुल 121 लोगों की मौत हो चुकी है.

Atleast 27 people killed in stampede in Hathras, UP

 

मृतकों के अलावा इस हादसे में कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. घायलों का इलाज फिलहाल एटा मेडिकल अस्पताल में जारी है. एटा मेडिकल कॉलेज के सीएमओ ने बताया कि सिकंदराराऊ के पास एक सत्संग चल रहा था. इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं. सीएमओ का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों को लगातार अस्पताल लाया जा रहा है.

हाथरस में हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिला प्रशासन को यह आदेश दिया है कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाएं.

यह भी पढ़ें- Hemant Soren News: जेल से निकलते ही सरकार पर गरजे हेमंत सोरेन, बोले – ‘देश में पत्रकारों, राजनेताओं और आम लोगों की…’

Exit mobile version