Hemant Soren News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज भूमि घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है. करीब जेल में पांच महीने बिताने के बाद आज रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अप्रत्यक्ष रूप से एनडीए सरकार पर हमला बोला है.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल में बंद कर दिया गया. सरकार द्वारा लोगों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. न्यायालय ने अपना न्याय सुनाया है, उनकी वजह से ही मैं आज बाहर आया हूं”.
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, “न्याय प्रक्रिया वर्तमान समय में काफी लंबी हो गयी है. आज देश में राजनेता, पत्रकारों और आम लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. दिल्ली के सीएम को भी जेल भेज दिया गया है. जो लड़ाई और संकल्प हमने लिया है उसको हम जरूर पूरा करेंगे“. इसके अलावा हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से भी अपील की है कि आप सभी न्यायपालिका के आदेश की समीक्षा करें और देश की जनता तक पहुंचाएं.
हेमंत सोरेन के जेल से बाहर निकलते ही जेएमएम समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनकी पत्नी और जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने न्यायपालिका और लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. जेल से निकलते ही सोरेन ने अपने पिता जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया.
यह भी पढ़ें – Arvind Kejriwal News: केजरीवाल का आखिरी संदेश, बोले- ‘मेरे प्राण भी चले जाए तब भी गम मत करना’