Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125: अगर खरीद रहे हो इनमें से कोई एक बाइक, तो ये बातें हर हाल में जान लें

Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125: दोस्तों जब भी हम कोई बाइक या स्कूटी ख़रीदने की सोचते हैं तो हम सबसे पहले उसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च करते हैं। जैसे की क्या यह बाइक हमारी ज़रूरत के हिसाब से है या नहीं, इसका माइलेज कितना है, दाम कितना है आदि। ऐसा करने से आप सही फैसला ले पाते हैं कि क्या आपको इस बाइक को ख़रीदने में अपना कीमती पैसा लगाना चाहिए या नहीं। तो इसी फैसले को आसान बनाने के लिए आज हम आपको Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125 की तुलना करके बताएंगे की आपको इनमें से कौन-सी बाइक को खरीदना चाहिए।

Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125 – Mileage

सबसे पहले अगर बात की जाये हीरो Xtreme 125r vs TVS रेडर 125 के माइलेज की तो हीरो Xtreme 125r 55 Km प्रति Litre का माइलेज देती है तो वहीं TVS रेडर 125 60 Km प्रति Litre का माइलेज देती है।

Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125 – Top Speed

अगर बात की जाए हीरो Xtreme 125r के टॉप स्पीड की तो इसकी maximum स्पीड है 110 किमी/घंटा तो वहीं TVS Raider 125 के टॉप स्पीड है 120 किमी/घंटा। आपको Hero Xtreme 125r को तेज़ गति पर चलाते वक्त स्पोर्ट्स बाइक वाला उतना मज़ा नहीं आएगा जितना TVS रेडर 125 को चलाने में आएगा।

Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125 – Features

अब बात करें दोनों गाड़ियों के कुछ फीचर्स की तो हीरो Xtreme 125r में कूलिंग सिस्टम केवल एयर कूल्ड मिलता है तो वहीं TVS रेडर 125 में एयर कूल्ड और ऑयल दोनों तरह के कूलिंग सिस्टम आपको गाड़ी में मिलता है। दोनों ही गाड़ियों में आपको 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। TVS रेडर 125 में राइडिंग के दो मोड मिलते हैं (Eco एंड power) तो वहीं हीरो Xtreme 125r में ऐसे किसी भी तरह के मोड देखने को नहीं मिलते हैं। दोनों ही गाड़ियों में आपको USB पोर्ट मिलता है जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं।

TVS Raider 125
TVS Raider 125 is available in 5 different colors

TVS Raider 125 में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसा बेहतरीन फ़ीचर देखने को मिलता है जो इसे अपने सामान प्राइस रेंज में आने वाली गाड़ियों से अलग बनाता है। इसके आलावा इसमें स्टार्ट स्टॉप सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125 – Power

अब बात की जाये पावर की तो हीरो Xtreme 125r में 11.4 bhp(ब्रेक हॉर्सपॉवर)@8250 rpm है तो वहीं TVS रेडर 125 में 11.2 bhp@7500 rpm की पावर है। पावर के मामले में हीरो Xtreme 125r TVS रेडर 125 की तुलना में आगे है।

Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125 – Price

hero xtreme 125r
Hero Xtreme 125r comes with ABS(Anti-Lock Braking System)

अगर बात करें कीमतों की तो वैसे हीरो Xtreme 125r के दो मॉडल आते हैं- पहला IBS(Integrated Breaking System) मॉडल जिसकी क़ीमत 95 हज़ार है और दूसरा ABS(Anti-Lock Breaking System) मॉडल जिसकी कीमत 99 हज़ार रूपए है।
दूसरी ओर TVS रेडर 125 के कुल 4 मॉडल बाज़ार में उपलब्ध हैं। इसके शुरुआती सिंगल सीट मॉडल की कीमत लगभग 96 हज़ार है वहीं इसके सबसे महंगे मॉडल TVS Smart Xonnect की कीमत लगभग 1 लाख रूपए है।
तो अगर आपको केवल एक शहर में रहकर गाड़ी चलाना है तो आपके लिए TVS Raider 125 सही रहेगी पर अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक सिटी से दूसरी सिटी अप-डाउन करना पड़ता है तो आप Hero Xtreme 125r ख़रीद सकते हैं।

How to Book Hero Xtreme 125r vs TVS Raider 125

यदि आप हीरो Xtreme 125r या TVS रेडर 125 को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इन लिंक पर क्लिक करके अपने सपनों की बाइक को बुक कर सकते हैं।

Link 1: Hero Xtreme 125r
Link 2: TVS Raider 125

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar NS400Z: बजाज ने कम कीमत में लॉन्च की 373cc इंजन वाली पावरफुल बाइक, जानें कीमत

Leave a Comment

Akshay Kumar’s Welcome to the Jungle will be flop, Here’s five reasons for it 5 most anticipated movies of 2024 that will bring tsunami at the box office How To Block Spam Calls: स्पैम कॉल को कैसे करें ब्लॉक Akshay Kumar’s 5 Upcoming Movies which can be a big money spinner at the box-office Top Hollywood Actors Who Perform Their Own Stunts