Arvind Kejriwal News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि कल समाप्त हो रही है. ऐसे में उन्होंने अपने जेल जाने से पहले 4 मिनट का वीडियो जारी करके दिल्लीवासियों के लिए संदेश दिया है. इस 4 मिनट 5 सेकेंड के वीडियो में केजरीवाल ने तमाम बातें की जिसमें उन्होंने जेल से वापस आकर दिल्ली की बेटियों और महिलाओं को 1 हजार रुपये देने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस देश को बचाने में यदि मुझे कुछ हो जाए, मेरे प्राण भी चले जाएं, तो गम मत करना.
तानाशाही से बचाना है
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि – “सुप्रीम कोर्ट ने मुझे प्रचार के लिए 21 दिनों की मोहलत दी थी जो कल खत्म हो रही है. परसों मुझे सरेंडर करना है. मुझे नहीं पता कि ये लोग मुझे कब तक तिहाड़ जेल में रखेंगे. पर मेरे हौसले बुलंद है, इस देश को तानाशाही से बचाने के लिए मैं जेल जा रहा हूं इसका मुझे फक्र है. हम सब मिलकर तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं.
आप खुश तो केजरीवाल भी खुश
केजरीवाल ने कहा कि – “परसों मैं सरेंडर करूंगा. उसके लिए लगभग दोपहर 3 बजे अपने घर से निकलूंगा. हो सकता है इस बार ये मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें. लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. आप अपना ख्याल रखना, मुझे जेल में आपकी बहुत चिंता रहती है. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. मैं बेशक आपके बीच नहीं रहूंगा, लेकिन आप चिंता मत करना. आपके सारे काम चलते रहेंगे, मैं चाहे जहां रहूं अंदर रहूं बाहर रहूं, दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा.”
जेल में मेरी शुगर 300-325 पहुंच गई
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब मैं अभी जेल में था तो इन लोगों ने मुझे तोड़ने की कोशिश की. मुझे जेल में प्रताड़ित किया गया. मैं पिछले 20 वर्षों से डायबिटीज का मरीज हूं. मुझे दिन में चार बार पेट में इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. इन्होंने जेल में कई दिन तक मेरे इंजेक्शन रोक दिए. जिससे मेरी शुगर 300-325 तक पहुंच गई थी. इतनी हाइ शुगर से लीवर और किडनी खराब हो जाते हैं.
मेरे मां-बाप का ख्याल रखना
अपने वीडियो मैसेज में केजरीवाल ने कहा कि – “मैंने हमेशा ही आपके परिवार का बेटा बनकर अपना फर्ज निभाया है. आज मैं अपने परिवार के लिए आपसे कुछ मांगना चाहता हूं. मेरे माता-पिता बहुत बुजुर्ग हैं, मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं. मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता रहती है. मेरे पीछे से मेरे मां-बाप का आप लोग ख्याल रखना. उनके लिए प्रार्थना करिएगा तो वह अवश्य स्वस्थ रहेंगी.